आज़ादी का अमृत महोत्सव
Events
Gallery
Information Bulletin 2022-23

Department of Hindi

hindi

 

स्थापना वर्ष- महाकवि केशव अध्यापन एवं अनुसंधान केन्द्र सन् 1983

स्थापना वर्ष- हिन्दी विभाग, 1993

अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय, रीवा का यह सौभाग्य रहा है कि इसके संस्थापक, अध्यक्ष प्रो. कमला प्रसाद, हिन्दी जगत के एक अन्तर्राष्ट्रीय ख्याति के व्यक्ति थे। उनके साथ कार्यरत उपाचार्य डॉ. रमाकान्त श्रीवास्तव तथा प्राध्यापक डॉ. दिनेश कुशवाह, राष्ट्रीय स्तर के कवि, कथाकार तथा समालोचक थे, उस समय देश के सभी विश्वविद्यालयों के हिन्दी विभागों में यह संयोग सराहा जाता था। सन् 1993 से आज तक विभाग में एम.ए., एम.फिल. कक्षायें सफलतापूर्वक संचालित हैं तथा बड़ी संख्या में छात्र शोधकार्य कर रहे हैं।

विभाग से पढ़े अनेक मेघावी विद्यार्थी आज कई महत्वपूर्ण पदों पर हैं। विभाग के एम.ए., पी-एच.डी. छात्र विश्वविद्यालयों से लेकर देश के विभिन्न महाविद्यालयों, केन्द्रीय विद्यालयों, नवोदय विद्यालयों में अध्यापक, संस्थानों में हिन्दी अधिकारी आदि हैं। विभाग के एक शोधार्थी का आई.पी.एस. में चयन हुआ है। प्रत्येक वर्ष विभाग के विद्यार्थी नेट, जे.आर.एफ., स्लेट तथा राजीवगांधी फेलोशिप में चयनित होते रहे हैं। हिन्दी विभाग की स्थापना के साथ ही एक ऐसा प्रभाव दिग-दिगन्त में व्याप्त हुआ कि यहाँ से पढ़े हुए छात्र पूरे देश में अपनी विद्वत्ता और प्रतिभा लेकर छा गये।